सुरेश प्रसाद आजाद – राजीव कुमार बाबी

अकबरपुर संगत के प्रांगण में आगामी 11 मई को होने वाले भक्ति जागरण कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से चल रही है …
कार्यक्रम के अध्यक्ष शिव बालक वर्मा एवं मुख्य संरक्षक राजीव कुमार बॉबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी काली पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम किया जाता रहा है ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए इस बार लोकसभा चुनाव एवं विराट लग्न के कारण कार्यक्रम को थोड़ा सा विलंब से करना पड़ा । कार्यक्रम में बनारस लखनऊ एवं बंगाल के कलाकारों के द्वारा एक से एक बढ़कर भव्य झांकी एवं भक्ति संगीत प्रस्तुत किया जाएगा । कार्यक्रम का उद्घाटन नवादा के विधायक विभा देवी एवं मुख्य अतिथि विधान परिषद अशोक यादव तथा विशिष्ट अतिथि सिरदला प्रमुख प्रतिनिधि विनय साव के द्वारा किया जाएगा ।
कार्यक्रम में अकबरपुर के हजारों महिला पुरुष शामिल होते हैं। इस बार कार्यक्रम में दो ड्रोन एवं दो एलसीडी स्क्रीन जी कार्यक्रम स्थल पर लगाया जाएगा साथ ही रात भर दर्शकों के लिए नींबू चाय की व्यवस्था रहेगी तथा माता रानी के दरबार में पूजा उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा । कार्यक्रम की तैयारी में मुख्य संरक्षक राजीव कुमार बॉबी अध्यक्ष शिव बालक वर्मा , अमित कुमार , दीपू कुमार , सोनू साब ,मुकेश कुमार , बजरंगी , विक्रम कुमार , मुकेश कुमार बजरंगी मुकेश साहू , जितेंद्र चौधरी , मनोज कुमार आदि सभी आयोजक मंडली के सदस्य लगे हुए हैं ।
