नवादा,(बिहार)। – सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आंतरिक संसाधन से संबंधित अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया एवं उनके द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं के संबंध में फीड बैक प्राप्त किया ।
फीडबैक प्राप्त के क्रम में राज्यकर आयुक्त ने अपने विभाग के संबंध में बताया कि लक्ष्य के अनुरूप 80% राजस्व की प्राप्ति हूई है।जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्यालय में घुमकर जीएसटी एवं टीडीएस के कटौती को सरकारी खाता में जमा करना सुनिश्चित करें ।

बैठक में बिना सूचना के माप तौल अधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा, बारिसलीगंज,नगर पंचायत रजौली,फूड इंस्पेक्टर अनुपस्थित पाए गए। जिला पदाधिकारी ने उक्त सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि जिले में लक्षय के अनुरूप 160 करोड़ राशि के विरुद्ध 35 करोड़ की वसूली की गई है । जबकि प्रति माह 16 करोड विद्युत आपूर्ति की जाती है जिसमें 10 करोड़ की वसूली हो रही है । रजौली के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रति माह ₹13 करोड़ 50 लाख रुपए की विद्युत आपूर्ति के विरुद्ध सात करोड़ 60 लाख की वसूली हो रही है । जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आधुनिक तकनीकी को अपनाते हुए शत-प्रतिशत वसुली करना सुनिश्चित करें ।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार मिश्रा,अपर समाहर्ता श्री उज्जवल कुमार सिंह, एसडीसी श्री विकास पांडे एसडीसी श्रीमती अमुअला , डीपीआरओ श्री सत्येन्द्र प्रसाद आदि उपस्थित थे ।