दिनेश कुमार अकेला
नवादा ,26 मई 2025 ।

जिले के नरहट थाना क्षेत्र के शेखपुरा मुख्य बाजार में हुई पथ दुर्घटना में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान अब्दुल सुभान मियां के बेटे 60 वर्षीय मोहिउद्दीन के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि मोहिउद्दीन अखबार लेने बाजार गए थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बुलेट चालक ने जोरदार धक्का मार दिया,जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी। मौत के बाद लोगों ने शेखपुरा में पथ जाम का प्रयास किया ,लेकिन थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह के प्रयास से वापस ले लिया।

उक्त दुर्घटना में बुलेट सवार युवक भी जख्मी हुआ जिसका इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।