सुरेश प्रसाद आजाद

आज नगर भवन नवादा में स्वीप कार्यक्रम के तहत् बिहार राज्य स्वीप आईकॉन सुश्री मैथिली ठाकुर ने सांस्कृतिक गतिविधियों द्वारा मतदाताओं को जागरूक किया और उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों एवं जिला वासियों को शपथ भी दिलायी। सर्वप्रथम मैथिली ठाकुर को उप विकास आयुक्त श्री दीपक कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
सुश्री मैथिली ठाकुर ने पहले ’’अपने अधिकारों का आओ सम्मान करें, चलो मतदान करें’’ गाकर लोगों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। फिर छठ पर्व आदि गीतों से वहॉ उपस्थित लोगों को आनन्द विभोर कर दिया। उन्होंने एक अपने मोबाईल से वीडियो भी बनायी और लोगों से अपील किया कि आपलोग दिनांक 19.04.2024 को अपने-अपने घरों से निकलकर जरूर मतदान करंेंगे, कोई मतदाता छूट न जाये। उन्होंने कहा कि नवादा वासियों का हौसला देखकर मुझे काफी खुशी हुई।

कार्यक्रम का संचालन श्री विजय शंकर पाठक द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला बन्दोवस्त पदाधिकारी नवादा, सिविल सर्जन नवादा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी जिला आईकॉन के साथ-साथ जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, ऑगनबाड़ी सेविका/सहायिका, स्कूल के छात्र/छात्राएं आदि उपस्थित थे।
……………..मेरा वोट मेरा अधिकार………………………


