बिहार पुलिस में चयनित होने पर, थानाध्यक्ष ने चयनित 2 छात्रा सहित 20 अभ्यर्थी को किया सम्मानित

दिनेश कुमार अकेला

० चयनित अभ्यर्थी और उनके स्वजन गदगद हैं इस खुशखबरी को तरहसुनकर।

नवादा , 25 मई , 2025 । 

जिले के रजौली इंटर विद्यालय के प्रांगण में रविवार को बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर चयनित होने वाले 20 अभ्यर्थियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना, प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव एवं समाजसेवी रुद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। 

कमांडों फिजिकल एकेडमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के बाद कमांडों फिजिकल एकेडमी के सीआरपीएफ चंदन सिंह एवं उनके सहयोगी टीम के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद 25 में से 20 अभ्यर्थियों के चयन पर सभी लोग काफी खुश दिखाई दिए।

सफल छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

सफल अभ्यर्थियों में प्राणचक के रौशन कुमार, कलाली गली के विकास कुमार, एकम्बा के पप्पू कुमार, बलिया के अखिलेश कुमार, छपरा के विक्की कुमार, रजौली के अक्षय कुमार, जगदीश मार्केट के संतोष कुमार, पुरानी बस स्टैंड के बंटी कुमार, महसई मोहल्ला के पिंटू कुमार, हरदिया की बासु कुमारी, दिबौर की मनीषा कुमारी एवं भुसडी के कौशल कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी सफल छात्र-छात्राओं को फूलों की माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि कमांडो फिजिकल एकेडमी द्वारा विगत वर्ष से मैदान में बच्चों को बेहतरीन रूप से शारीरिक दक्षता हेतु तैयार किया जा रहा है। एकेडमी में शामिल 25 लोगों में 20 लोगों का बिहार पुलिस में चुना जाना एक अच्छा परिणाम है।

सरकार आपके कंधों पर विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है – थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने चयनित सभी अभ्यर्थियों से कहा कि सरकार आपके कंधों पर विशेष जिम्मेदारी देने जा रही है। उम्मीद और विश्वास है कि उसका निर्वहन आपलोगों के द्वारा किया जाएगा। साथ ही सभी को शुभकामनाएं दी। एमएलसी प्रतिनिधि दीपक कुमार मुन्ना ने कहा कि इंटर विद्यालय का प्रांगण शुरू से ही अध्ययन और कार्यक्षेत्र रहा है। किंतु एकेडमी द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से छात्र-छात्राओं को शारीरिक दक्षता हेतु मार्गदर्शन कर रहे हैं। एक समय था जब हमारी बेटियों को घर से बाहर दौड़ने आदि के लिए मना किया जाता था। आज वहीं बेटियां अपने साथ-साथ समाज की सुरक्षा के लिए आगे बढ़ रही है। यह स्वस्थ समाज के लिए बहुत अच्छा संकेत है।

‘रजौली जैसे पिछड़े क्षेत्र में एकेडमी द्वारा अथक प्रयास के बाद इस तरह की सफलता को देख हमसभी काफी खुश हैं।

प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव ने कहा कि रजौली जैसे पिछड़े क्षेत्र में एकेडमी द्वारा अथक प्रयास के बाद इस तरह की सफलता को देख हमसभी काफी खुश हैं। उन्होंने भविष्य में एकेडमी को मदद करने की बात कही और सभी चयनित लोगों को शुभकामनाएं दी। बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं ने बताया कि किसी एक किताब और एक रणनीति को पकड़ परिश्रम करने से सफलता जल्द मिलेगी। साथ ही शारीरिक दक्षता में सहयोग करने वाले ट्रेनर विक्रम कुमार सिंह, विकास कुमार, दीपक कुमार व सतीश कुमार के अलावे कमांडों फिजिकल एकेडमी के सहयोगियों सीआरपीएफ सिंटू कुमार, पीटीआई सुबोध यादव और आर्मी नीतीश यादव को विशेष धन्यवाद दिया। मौके पर बेहतरीन मंच का संचालनकर्ता मुरहेना के सत्यम कुमार, टीवीएस शोरूम के निदेशक सावन कुमार गोलू, मुकुल यादव एवं दीपक कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *