प्रदेश प्रतिनिधि

बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी की A टीम, B टीम, C टीम, D टीम, E टीम, F टीम… A टू Z सभी टीम आ जाएं. चाहें तो ट्रंप और पुतिन को भी बुला लें, कुछ नहीं होने वाला. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, हम जो भी हैं जनता की वजह से हैं, मुझे अपनी जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव हैं. इसे लेकर सियासत तेज है. इसी बीच RJD नेता तेजस्वी यादव ने आजतक से खास बातचीत की के क्रम उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि वह नीतीश सरकार से मुक्ति पाना चाहती है. साथ ही साथ यह भी कहा कि चुनाव आयोग विपक्ष के सवालों पर गंभीर नहीं है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में जीती हुई सीटों को हरवा दिया. मुख्यमंत्री श्री नीतीश जी के संबंध में उन्होंने कहा कि हम नीतीश कुमार के साथ इसलिए आए थे, क्योंकि वो हमारे (आरजेडी के) 10 लाख नौकरियां देने के एजेंडे को पूरा करेंगे ।

बिहार में बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है यह हमेशा से समाजवादियों का प्रदेश रहा है….
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में बीजेपी का कोई चेहरा नहीं है. बिहार समाजवादियों का प्रदेश है, हमने बड़े-बड़े आंदोलन यहां देखे हैं, हम देश को जोड़ना चाहते हैं, हम महात्मा गांधी के विचारों पर चलने वाले लोग हैं. लेकिन बीजेपी के पास हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद के अलावा कोई एजेंडा है ही नहीं . मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के संबंध में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बैगेज हैं, उन्हें कभी हमने ढोया तो कभी बीजेपी ने ढोया… उन्हें अब कोई भी सीएम के पद पर देखना नहीं चाहते .

बिहार विधानसभा चुनाव के सवाल पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चैलेंज करते हुए कहा कि बीजेपी की A टीम, B टीम, C टीम, D टीम, E टीम, F टीम… A टू Z सभी टीम आ जाएं. चाहें तो ट्रंप और पुतिन को भी बुला लें इससे कुछ होने वाला नहीं है . उन्होंने साथ ही साथ यह भी कहा कि जनता मालिक है, हम जो भी हैं जनता की वजह से हैं, मुझे अपनी जनता पर पूरा भरोसा है कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि जो जनता में रहेगा जनता उसे चुनेगी, मुझे खुद पर भरोसा है. हम जो कहते हैं वो करते हैं, भले ही मेरी उम्र कच्ची हो लेकिन जुबान कच्ची नहीं है.