बिहार गृह रक्षावाहिनी ,पटना द्वारा 60 अभ्यर्थियों का चयन सूची जारी  ….

   -सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के द्वारा कार्यालय प्रकोष्ठ में गृह रळकों के परिणाम के संबंध में पत्रकारों को ब्रीफिंग की । ब्रीफिंग में उन्होंने कहा कि विज्ञापन संख्या-01/2006 के स्वच्छ नामांकन के बाद  बची  हुई  रिक्तियों  के  लिए कुल-  79 पदों के लिए मुख्यालय बिहार  गृह रक्षावाहिनी पटना द्वारा दिनांक 27/ 11/ 2009 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया ।  प्रकाशित विज्ञापन का रोस्टर दिनांक 22 मार्च 2022 को आयुक्त मगध प्रमंडल गया द्वारा अनुमोदित किया गया।     

     उपरोक्त अभ्यर्थियों के शारीरिक क्षमता की जांच दिनांक 16 मार्च 2013 से 19 मार्च 2023 तक किया गया । शारीरिक क्षमता की जांच आईटीआई मैदान नवादा में अत्याधुनिक आरएफआईडी तकनीकी के माध्यम से किया गया । सफल अभ्यर्थियों की मास्टर सूची का प्रकाशन जिला के  आधिकारिक वेबसाइट एनआईसी  पर किया गया । 

   इस संबंध में उन्होंने कहा कि मास्टर चार्ट प्रकाशन के बाद अभ्यर्थियों से आपत्ति की मांग की गई तथा प्राप्त तीस आपत्तियों का निराकरण कर अंतिम मेघा सूची का प्रकाशन दिनांक 7 जुलाई 2023 को किया गया। जिला चयन समिति द्वारा अनुशंसित कुल 60 अभ्यर्थियों का चयन सूची को प्रखंडबार एवं आरक्षण कोटीबार आज प्रकाशित किया गया। यह चयन  सूची विज्ञापन संख्या-01/ 2006 के स्वच्छ नामांकण के बाद प्रखंडवार एवं आरक्षण कोटीबार बचे रिकि्तयों के विरुद्ध प्रकाशित किया गया। प्रखंड बार सफल अभ्यर्थियों की संख्या निम्नवत  है ।  

      अकबरपुर- 10 , गोविंदपुर-03, काशीचक -02, कौआकोल- 03, मेसकौर-07, नारदीगंज-03, नरहट-03 , नवादा सदर-01, पकरीबरावां-04, रजौली-06 , सिरदला-04, बारिसलीगंज-03, नवादा शहरी-02 इस प्रकार कुल- 60 है । 

      इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने कहा कि विज्ञापन संख्या- 2014 के होमगार्ड के अभ्यर्थियों का परिणाम एक पक्ष के अंदर प्रकाशित कर दिया जाएगा जिसके द्वारा – 175 अभ्यर्थियों को सेवा करने का मौका मिलेगा । 

       जिला पदाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि जिले के युवकों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार / सेवा उपलब्ध कारये । उन्होंने जिला स्थापना प्रभारी को निर्देश दिए की यथाशीघ्र अनुकंपा समिति की बैठक बुलाकर संबंधित विभागों के माध्यम से सेवा उपलब्ध कारये । जिले के युवकों को सेवा प्रदान के लिए मीडिया बंधु ने जिला पदाधिकारी को धन्यवाद दिया । 

                     इस अवसर पर श्री सत्येंद्र प्रसाद जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं समादेष्टा होमगार्ड आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *