वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की सौर पंचायत अंतर्गत सौर गांव में हुआ हादसा
० आज होनी थी बहन की शादी,भाई की उठी अर्थी से खुशी पर लगा ग्रहण
अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज (नवादा)। वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर गांव में बुधवार की सुबह बिजली तार की चपेट में आने से सौर ग्रामीण उदय सिंह का एक मात्र पुत्र 22 वर्षीय सूरज कुमार की मौत हो गई। पूर्व मुखिया सह ग्रामीण अक्षय कुमार और ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन बहनों का एकमात्र भाई था।

बताया की मृतक के एक बहन की आज गुरुवार को बारात आने वाली थी। जिसकी तैयारी घरों में जोरों से चल रही थी। घटना के दिन बुधवार को शादी के पहले संपन्न होने वाला मडवा समारोह था। पूरा घर रिश्तेदारों से भरा पड़ा था। इसी बीच राजापुर गांव के पुरव स्थित एक खेत से युवक सब्जी लाने गया था। तभी खेत के इर्द-गिर्द बिखरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। जिससे युवक बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण खेत की तरफ गए और पूरी तरह से जख्मी हो चुके युवक को वारिसलीगंज सीएचसी लाया गया।जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे नवादा रेफर कर दिया गया, लेकिन युवक की जान नही बचाई जा सकी।