प्रदेश प्रतिनिधि

आज पटना के बापू सभागार में संगठन पर्व के निमित्त भाजपा प्रदेश परिषद की भव्य और ऐतिहासिक बैठक में माननीय डॉ दिलीप जायसवाल जी को प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर औपचारिक निर्वाचन किया गया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, उपस्थित प्रदेश प्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक बधाई और यशस्वी कार्यकाल की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर पहुंचे प्रदेश प्रतिनिधियों एवं बिहार भर के कार्यकर्तागण को भाजपा के कार्यक्रमों को जनमानस तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर माननीय केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल जी की गरिमामयी मौजूदगी रही, साथ ही माननीय बिहार प्रदेश प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी, सह-प्रभारी माननीय श्री दीपक प्रसाद जी समेत सभी वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्तागण की उपस्थिति रही।