दुर्गा पूजा-2024 को लेकर दिये गए कई आवश्यक निर्देश
जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा के निर्देश के आलोक में आज अपर समाहर्त्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद एवं पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव धीमान के द्वारा संयुक्त रूप से दुर्गा पूजा-2024 को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए पकरीबरावां, वारिसलीगंज और मुफस्सिल थाना परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। शांति समिति के आयोजकों से दुर्गा पूजा विसर्जन आदि के संबंध में बारी-बारी से सभी से फिडबैक और सुझाव लिया गया। अपर समाहर्त्ता ने कहा कि यह संयम और सहनशीलता का पर्व है। सभी पर्वों को आपसी अनुभव और शांति माहौल में मनाने की अपील किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छे व्यवहार से कार्य करें। मेला में आने वाले बच्चे और बृद्धजनों के पॉकेट में पता और मोबाईल नम्बर अवश्य रख दें। विषम परिस्थितियों में काम आयेगा। उन्होंने कहा कि जहां पर रावण वध होता है वहां अंधेरा होने के पूर्व रावण वध सम्पन्न करा लिया जाय। आतिशबाजी ना हो, घेराबंदी आवश्य कर लें। पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर रखें।

अपर समाहर्त्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा में सभी कर्तव्यनिष्ठ होकर निर्धारित कार्य को अवश्य करें। पूजा में मानक संचालन की प्रक्रिया का अनुपालन करना आवश्यक होगा। स्थापित परंपरा तथा प्रक्रिया का अनुपालन अवश्य करें। शोभिया पर मूर्ति विसर्जन के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जायेगी। साफ-सफाई और लाईटिंग की भी व्यवस्था होगी। मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक, नवादा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई है। समस्याओं को समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मेला में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला तथा पुरूष पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह वाला मैसेज नहीं फैलायें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नवयुवक अति उत्साह में कोई गलत कार्य न करें। अविभावक इसपर अवश्य ध्यान दें। भीड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुराने रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा।

अपर समाहर्त्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा में सभी कर्तव्यनिष्ठ होकर निर्धारित कार्य को अवश्य करें। पूजा में मानक संचालन की प्रक्रिया का अनुपालन करना आवश्यक होगा। स्थापित परंपरा तथा प्रक्रिया का अनुपालन अवश्य करें। शोभिया पर मूर्ति विसर्जन के लिए सभी प्रकार की आवश्यक तैयारी की जायेगी। साफ-सफाई और लाईटिंग की भी व्यवस्था होगी। मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक, नवादा ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में पुलिस पदाधिकारियों एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक संपन्न हुई है। समस्याओं को समाधान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। मेला में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ महिला तथा पुरूष पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अफवाह वाला मैसेज नहीं फैलायें अन्यथा प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की जायेगी। नवयुवक अति उत्साह में कोई गलत कार्य न करें। अविभावक इसपर अवश्य ध्यान दें। भीड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल ड्रेस में पुलिस बल तैनात रहेगा। पुराने रूट चार्ट का अनुपालन करना होगा।

सभी पूजा पंडालों में माईक से आवश्यक सूचना प्रसारित करेंगे। नवमी और दशमी को पर्याप्त भीड़ को देखते हुए काफी संख्या में बाहर से भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जा रही है।
सभी थाना परिसर में कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि वारिसलीगंज में चांदनी चौक और पटेल चौक पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा। सभी पूजा पंडाल के आयोजकों को शर्तों का अनुपालन करना होगा। जिला नियंत्रण कक्ष भीड़ वाले स्थलों पर संचालित होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील गाना नहीं बजाना है और बिना लाईसेंस का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा। मेला में सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों के पूजा समिति और शांति समिति के सदस्यों से बारी-बारी से फिडबैक लिया गया।

अपर समाहर्त्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, एसडीपीओ, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को शोभिया के पास मूर्ति विसर्जन कराने के लिए सभी प्रकार के आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि हमलोग जिला प्रशासन के द्वारा दिये गए शर्तों और रूट चार्ट का अनुपालन अवश्य करेंगे। अच्छे कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित भी किया जायेगा।
आज बैठक में एसडीपीओ पकरीबरावां/नवादा सदर, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष और काफी संख्या में शांति समिति, पूजा समिति के सम्मानित सदस्यगण आदि उपस्थित थे।