अभय कुमार रंजन
वारिसलीगंज, (नवादा) 29 अप्रैल 2025 ।

नवादा एसपी अभिनव धीमन के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने,शराबबंदी कानून को सख्ती से पालन करने तथा अवैध रूप से बालू परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से वारिसलीगंज पुलिस ने शनिवार की देर शाम एवं रविवार की सुबह थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान त्रुटिपूर्ण कागजात के अलावा बगैर हेलमेट का बाइक चलाने वालों से बतौर जुर्माना 77 हजार रुपये आनलाइन फाइन किया गया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि थाना क्षेत्र के शहीद चंदन चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।जांच के क्रम में दर्जनों चार पहिया वाहन तथा बाइक के कागजात की जांच की गई।