- सुरेश प्रसाद आजाद

पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (25 मार्च से 31 मार्च 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं, जो निम्नवत है:- हत्या में 08, डकैती में 02, अनुसूचित जाति/जनजाति में 04, हत्या के प्रयास में 59, पुलिस पर हमला में 15, बलात्कार में 04, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 17, अन्य गंभीर आरोप में 50 एवं अन्य गिरफ्तारी 68 कुल 227 गिरफ्तारियां की गई हैं। 856 लीटर देशी शराब एवं 24.2 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वाहन अन्तर्गत मोटरसाईकिल 11, ट्रैक्टर 03, कार 01, बोलेरो 01 एवं स्कॉर्पियो 04 बरामद किया गया। आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 03, खोखा 02 एवं जिंदा कारतूस 03, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 06 लाख 63 हजार 500 रू0 बरामद किया गया।
अन्य बरामदगी अन्तर्गत- टैªक्टर का डाला-01, चुलाई मषीन-03, तसला-03, भट्टी विनष्ट-04, महुआ घोल विनष्ट-3900 ली0, मोबाईल-07, कस्टमर डाटा सीट-13 पेज, ए0टी0एम0 कार्ड-01,इंस्टा कार्ड-02, नकद-1,08,000 रूपया बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।