पीड़ित दलित परिवारों को दिया न्याय का भरोसा
दिनेश कुमार अकेला
नवादा ,, 25 मई 2025 ।

जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पंडपा गांव में एक भूमि विवाद को लेकर दबंगों द्वारा की गई जबर्दस्त गोलीबारी की जांच करने के लिए मगध रेंज के पुलिस आईजी क्षत्रनील सिंह घटनास्थल पहुंचे। घटना स्थल पर पहुँच कर उन्होंने ग्रामीणों से उक्त घटना की जानकारी ली और उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता बताया।
बुधवार को चर्चित गोलीबारी की घटना में जमीनी विवाद को लेकर पहले झड़प हुई, फिर रोड़ेबाजी और हथियारबंद दबंगों ने महादलित परिवार पर जबर्दस्त गोलीबारी की। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 4 बंदूक, एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे।निरीक्षण के दौरान एसपी अभिनव धीमान, डीएसपी हुलास कुमार और थाना प्रभारी प्रभा कुमारी मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद नारदीगंज महिला थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई की। उन्होंने जमीन के दस्तावेजों की जांच की और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

आईजी ने पत्रकारों को बताया कि घटना में शामिल सभी लोगों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। अन्य संदिग्धों की भूमिका सामने आने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल गांव का माहौल शांत है। थाना प्रभारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बताते चले कि पड़पा गांव के भूमि विवाद को लेकर दलितों का कहना है कि उक्त भूमि का पर्चा भूमिहीन महादलितों के नाम से है।वहीं गोलीकांड को अंजाम देने वाले दबंगों का कहना है कि यह मेरी रैयती जमीन है,जिसकी कागजात हमारे पास मौजूद है। अगर रैयती जमीन है तो पुलिस-प्रशासन तथा न्यायालय न जाकर गोलीकांड कर कानून को अपने हाथ में लेने की जरूरत क्या थी ? कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन अगर समय रहते सकारात्मक कदम न उठाती तो यह वीभत्स शर्मनाक गोलीकांड ही नहीं होता। पुलिस- प्रशासन की यह सोची-समझी लापरवाही व निष्क्रियता का ही परिणाम है पड़पा गोलीकांड।