नाजायज राशि लेने के आरोप में अंचल नारदीगंज के कार्यपालक सहायक को किया गया सेवामुक्त

  • सुरेश प्रसाद आजाद 
User comments

अंचल कार्यालय, नारदीगंज में कार्यरत कार्यपालक सहायक श्री चन्द्रशेखर प्रसाद का एक वीडियो 01मार्च 2025 को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वे नाजायज राशि लेते हुए देखे गए। इस पर जिला पदाधिकारी,नवादा श्री रवि प्रकाश ने अंचल अधिकारी, नारदीगंज को मामले की तत्काल जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया।

जांच के दौरान यह पाया गया कि संबंधित कार्यपालक सहायक को लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम के तहत केवल निर्धारित अधिसूचित सेवाएँ प्रदान करने का दायित्व सौंपा गया था। परंतु, उनके द्वारा कार्यालय अवधि में अपने दायित्वों से इतर ऑनलाइन भू-लगान भुगतान कराने का कार्य किया जा रहा था, जो सरकारी नियमों का उल्लंघन है।

जांच रिपोर्ट की प्रमुख बातें:

1. वीडियो वायरल होने का मामला: वायरल वीडियो में कार्यपालक सहायक को नाजायज राशि लेते हुए देखा गया।

2. कार्यपालक सहायक का स्पष्टीकरण:‌उन्होंने दावा किया कि यह राशि एक व्यक्ति द्वारा तीन वर्षों के बकाया लगान की थी, जिसकी रसीद थोड़ी देर में काटने की बात कही गई थी। लंच ब्रेक के दौरान जब वे बाहर निकले, तो संबंधित व्यक्ति ने जल्दबाजी में पैसे वापस मांगे और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

3. अन्य आरोप: एक अन्य व्यक्ति ने कार्यपालक सहायक पर तीन अलग-अलग आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए अवैध राशि मांगने का आरोप लगाया। जब साक्ष्य मांगे गए, तो उसने धमकी दी कि प्रमाण पत्र न देने पर वीडियो वायरल कर देगा।

4. ऑनलाइन भू-लगान का अवैध संचालन: सरकारी निर्देशों के अनुसार, भू-लगान का ऑनलाइन भुगतान नागरिक स्वयं विभागीय वेबसाइट या वसुधा केंद्रों के माध्यम से कर सकते हैं। परंतु, कार्यपालक सहायक कार्यालय अवधि में यह कार्य कर रहे थे, जो कि अनधिकृत और अनैतिक है।

जिलाधिकारी का निर्णय

जांच प्रतिवेदन और अंचल अधिकारी, नारदीगंज की अनुशंसा के आधार पर यह स्पष्ट हुआ कि श्री चन्द्रशेखर प्रसाद का आचरण सरकारी सेवा नियमों के प्रतिकूल है और उनका स्पष्टीकरण स्वीकार करने योग्य नहीं है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को बाधित करने का कार्य किया है।

इन सभी तथ्यों के मद्देनजर, जिलाधिकारी, नवादा ने श्री चन्द्रशेखर प्रसाद, पिता-विनोद कुमार, कार्यपालक सहायक, अंचल कार्यालय, नारदीगंज को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त करने का आदेश जारी किया।

जिला प्रशासन सभी सरकारी कर्मियों से अपेक्षा करता है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन निष्पक्षता, ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ करें। किसी भी प्रकार की भ्रष्टाचार-संबंधी शिकायतों पर प्रशासन तत्काल और कठोर कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *