नवादा शहर के विभिन्न स्थानों पर बुढ़वा होली एवं मटका फोड़  की रही होड़ ……-सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,16 मार्च 2025।

होली के दूसरे दिन रविवार को शहर में मगध की खास परम्परागत बुढ़वा होली के अवसर पर बुढ़े बजूर्गो  ने झुमटा गायन से माहौल को उल्लासमय बनाए रखा। जबकि युवाओं ने टोली बना कर शहर समेत जिले भर में कई जगहों पर मटका फोड़ की परम्परा निभाई। मटका फोड़ने के लिए युवाओं में प्रतिस्पर्द्धा होती रही़। कई स्थानों पर मटका फोड़ने की प्रतियोगिता आयोजित की गयी और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।

जिला मुख्यालय के कई स्थानों पर मटका फोड़ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसे लेकर खूब मस्ती का आलम  रहा। इस क्रम में युवाओं ने मानव पिरामिड बना कर मटका फोड़ा। शहर के मेन रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, इन्द्रा चौक ,अस्पताल रोड, स्टेशन रोड, पुरानी बाजार, गढपर, न्यू एरिया, राम नगर, पुल पार, सोनरपट्टी व मिर्जापुर आदि जैसे दर्जनों स्थानों पर दोपहर बाद से ही युवाओं की टोली जमा होने लगी और देखते ही देखते रंगों की बारिश शुरू हो गयी जो देर शाम तक जारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *