नवादा विधायक श्रीमती विभा देवी जी द्वारा जरूरतमंदों के बीच संध्या भोजन वितरण एवं अस्पताल का निरीक्षण….

शम्भू विश्वकर्मा 

नवादा 10 मार्च 2025 । 

श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के माध्यम से गरीबों और वंचितों के बीच चलाये जा रहे स्व जेहल प्रसाद रसोई वितरण का निरीक्षण रविवार को स्वंय नवादा विधायक विभा देवी ने किया और भोजन की गुणवत्ता , वितरण का सिस्टम और लाभुकों की स्थिति का जायजा लिया । उन्होंने व्यवहार न्यायालय के समक्ष , नवादा रेलवे स्टेशन और सदर अस्पताल में जरूरतमंदों के बीच संध्या भोजन का वितरण भी अपने हाथो से किया ।

इसी क्रम में उन्होंने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण भी किया और भर्ती मरीजों से मुलाकात कर हाल चाल की जानकारी ली और उपस्थित चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया । कुछ मरीजों ने दर्द की शिकायत की तो विधायक ने तत्काल चिकित्सक को बुलाकर जांच करवाया और आवश्यक दवाइयाँ देने का निर्देश दिया । उन्होंने भोजन वितरण के संबंध में बताया कि कोरोना काल से ही लगातार जरूरत मंदों के बीच भोजन वितरण किया जा रहा है जिसकी गुणवत्ता का ख्याल मैं स्वंय रखती हूँ । उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़पुर , स्टील नगर , अमृत नगर जैसे महादलित गाँवों के अलावे नवादा नगर में भी तीन चयनित स्थानों पर लगातार भोजन वितरण किया जा रहा है ।

विधायक के काफिले में अनिल प्रसाद सिंह , राकेश सिन्हा ,  पंकज यादव , राहुल कुमार , सुरेन्द्र उपाध्याय , लालकेश्वर समेत दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *