-सूरेश प्रसाद आजाद
नवादा,20 मार्च 2025 ।

नवादा रेलवे स्टेशन पर आज टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे ट्रेन पकड़ने आए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई । इस दौरान एक दर्जन लोगों को बिना टिकट के पकड़ा गया। वहीं इस जांच से कुछ लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की है ।

बताया जाता है कि अचानक नवादा रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में लोगों से टिकट जांच होना शुरू हो गया जिसे देखकर लोगों में खलबली मच गई । टिकट चेकिंग के क्रम में जहां रेलवे पुलिस द्वारा एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया जो बिना टिकट के रेलवे में सफर कर रहे थे। बही दुसरी तरफ देखा जाए तो यह सहज लग रहा है ।
उक्त अभियान की शुरुआत कई माह बाद क्यूल से गया तक किया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह अभियान की शुरुआत सिर्फ खानापूर्ति के लिए ही की गई है या आगे भी किया जाएगा। लोगों का कहना है कि साल भर में एक बार चेकिंग अभियान चलाकर अपने-अपने ड्यूटी का निर्वहन करने का दायित्व निभाते हैं।

लोगों का यह भी कहना है कि सच्चाई तो यह है कि रेलवे स्टेशन पर कर्मियों के द्वारा व्यवस्था के नाम पर तो पूरी तरह चौपट है। आम लोगों के द्वारा चर्चा यह भी की जा रही है कि नवादा रेलवे स्टेशन सुविधा के नाम पर शून्य है ।
लोगों का कहना यह भी है कि एकाएक यह अभियान चलाकर लोगों को परेशान करने का काम भी किया गया है। अगर रेगुलर टिकट जांच अभियान चलाया जाए तो आम लोग भी टिकट लेकर ही ट्रेन में सफर करने के लिए सचेत रहें ।. परन्तु ट्रेनों में किसी प्रकार का कोई चेकिंग अभियान या रेलवे स्टेशन पर भी कोई टिकट चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता रहा है । जिसके कारण भी जनता ने भी टिकट कटाना छोड़ दिया है।

प्रश्न तो यह भी उठता है कि उन लोगों को भी पकड़ा गया जो आवागमन नहीं कर रहे थे । क्योंकि वहां ना ही कोई ट्रेन से आ रहे थे और ना ही कोई ट्रेन पर जा रहे थे। बल्कि वे लोग इस पार से उस पार रेलवे लाइन पार करके जा रहे थे। उन लोगों से भी टिकट मांगा गया है।
यह बात तो बिल्कुल सही है कि बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से सफर करते रहे हैं और इस दौरान भी कई लोग बगैर टिकट के भी यात्रा कर रहे थे। इसी के मद्देनजर आज नवादा रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जहां एकाएक किउल से आए 12 सदस्य टीटीई की टीम ने आज नवादा रेलवे स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया।

इस क्रम में कई लोग बिना टिकट के यात्रा करने के जुर्म में पकड़े गए। कई लोगों से जुर्माना भी वसूले गए और कई को जुर्माना नहीं देने पर कानूनी कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सुपुर्द किया गया।