नवादा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम कबाड़ खाना में तब्दील….

  • सुरेश प्रसाद आजाद 
  • नवादा से पटना जाने के लिए सरकारी बस स्टैंड न.-01

नवादा, 22 मार्च 2025 ।

 चार एकड़ में फैले नवादा बिहार राजपथ परिवहन निगम इन दिनों अपने हाल पर रो रहा है । यह स्थिति एक दिन में नहीं बल्कि वर्षों से सरकार की अनदेखी के कारण इसका यह हाल हुआ है । पहले इस स्टैंड से नवादा से पटना,  कौवाकोल से पटना , रजौली‌‌ से पटना आदि स्थानों से सरकारी वाहनों का सुचारू रूप से आगमन हुआ करता था । इस स्टैंड से पटना, कौवाकोल, जमुई एवं रजौली के लिए आसानी आवागमन के लिए बसें मिल जाया करता था ।  किसी भी यात्री को आवागमन के लिए  हलकान नहीं हो ना पड़ता था ‌।

 इस स्टैंड में कभी पेट्रोल पंप एवं एक वर्कशॉप भी हुआ करता था जो आज जीर्ण-सीर्ण अवस्था में है। और अब यह केवल ढांचा भर रह गया है ।

 इस संबंध में कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार नवादा से पटना कौवाकोल  से  पटना एवं रजौली से पटना के लिए सरकारी अर्द्ध सरकारी कुल 39 गाड़ियां चल रही है । उक्त गाड़ियों से प्रतिदिन नवादा से पटना कौवाकोल से पटना, कौवाकोल से पटना एवं रजौली से पटना के लिए यात्रियों का आगमन लगभग 1500-1600 सौ के लगभग है ।

  नवादा से पटना , कौवाकोल से पटना एवं रजौली से पटना के लिए चलने वाली गाड़ियों में कुल चलती है जिसमें रजौली से नवादा होते हुए पटना के लिए दो गाड़ी एवं नवादा से कौवाकोल के लिए  दो गाड़ियां  चलाई जा रही है । जिसमें 25 गाड़ियां सरकारी एवं 14 गाड़ियां अर्द्धसरकारी है । कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार नवादा से पटना के लिए साधारण बस का किराया -165 रुपया है जबकि डीलक्स कोच जो सभी सुविधाओं से लैस रहती है । उक्त बस का किराया 183 रुपया है । बही रजौली से पटना के लिए डीलक्स कोच में बस किराया -213 रुपया है । 

इस स्टैंड से चल रहे बसों के लिए  यहां पदस्थापित कर्मचारियों में कार्यालय के लिए एवं अन्य कार्यों के लिए कुल 55 कर्मचारी कार्यरत हैं जिसमें बस चालक-20 , कंडक्टर-25,डीपू सुरक्षा के लिए -02 एवं डीपु सुप्रिडेंट-01 है। 

   दबे लहजे में कर्मचारियों का यह भी कहना है कि सरकार का परिवहन विभाग पर कोई ध्यान ही नहीं है। अगर सरकार द्वारा इस स्टैंड को पुनर्जीवित कर दिया जाय तो जिले में कहीं जाने के लिए यात्रियों के लिए कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *