सुरेश प्रसाद आजाद

धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंति पर आयोजित अनुसूचित जनजातीय गौरव दिवस एवं धरती आबा अनुसूचित जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत नवादा जिला के कौआकोल प्रखंड परिसर में आज उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। विभिन्न योजनाओं के बारे में अनुसूचित जनजाति के लोगों को जाकरुक करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महुदर पंचायत के मौसम जीविका महिला ग्राम के माध्यम से सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविकोपार्जन निवेश निधि अंतर्गत 06 लाभूकों को द्वितीय किस्त की कुल राशि 1,80,000/- रुपये का चेक उप विकास आयुक्त द्वारा प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम स्थल पर अनुसूचित जनजाति लोंगो के लिए आधार कार्ड बनाने, जनधन योजना का खाता खोलने,स्वास्थ्य जांच, आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए, आवास योजना, शौचालय एवं राजस्व संबंधी कार्यो के लिए संबंधित विभाग के द्वारा स्टॉल लगाया गया था एवं जनजाति की जीविका दीदियों के द्वारा बनाये गए विभिन्न उत्पादों को बेचने हेतु स्टॉल लगाया गया था। उप विकास आयुक्त द्वारा उक्त लगाये गए स्टॉल का निरीक्षण भी किया गया।

