दिव्यांग बच्चों को विशेष पहचान दिलाने के लिए बिशेष शिविरों का आयोजन

सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा, 07 मई, 2025 । 

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के द्वारा बताया गया कि किशोर न्याय सचिवालय, पटना उच्च न्यायालय तथा दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय, बिहार, पटना के निर्गत निदेशों के आलोक में नवादा जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं UDID कार्ड निर्माण हेतु प्रखण्डवार विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य नवादा जिले के दिव्यांग बच्चों का शत प्रतिशत प्रमाणीकरण कर उन्हें एकीकृत दिव्यांगता पहचान पत्र (UDID कार्ड) प्रदान करना तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित करना है। यह कार्य जिला स्तर पर विभिन्न विभागों के समन्वय से संचालित किया जाएगा।

बिशेष शिविरों का आयोजन निम्नानुसार उक्त तिथियों पर किया जाएगा जिसमें- 07 मई 2025 को अकबरपुर एवं वारिसलीगंज, 08 मई 2025 को मेराकौर एवं सिरदला  09 मई 2025 को हिसुआ एवं रोह, 10 मई 2025 को काशीचक एवं पकरीबरावां,11 मई 2025 को कौआकोल एवं गोविन्दपुर,13 मई 2025 को नरहट एवं नारदीगंज तथा 15 मई 2025 को नवादा सदर एवं रजौली प्रखंड में शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

 उक्त शिवरों का नियंत्री पदाधिकारी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शिविर  होंगे। शिविर में चिकित्सा जांच, दस्तावेज सत्यापन, प्रमाण पत्र संकलन एवं UDID कार्ड हेतु आवेदन की प्रक्रिया संपन्न होगी।

प्रमुख निर्देश एवं व्यवस्थाएँ

सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवादा को शिविर आयोजन का नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है। इनके नेतृत्व में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से शिविरों का संचालन सिविल सर्जन नवादा द्वारा किया जायेगा। साथ ही साथ मेडिकल टीम का गठन भी किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।

प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक शिविर के लिए नोडल पदाधिकारी होंगे, जो दिव्यांग बच्चों की पहचान, सूचना प्रसार एवं आँकड़ों के संग्रहण का कार्य सुनिश्चित आवश्यक दस्तावेज़ों में –* पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आदि शामिल हैं। इच्छुक लाभार्थी www.swalambancard.gov.in/pwd/applicatioपोर्टल पर पंजीकरण हेतु उपस्थित रहें।

विकास मित्र, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सेविका, पारा लीगल वोलंटियर एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से शिविरों की सूचना हर गांव एवं मोहल्ले तक पहुँचाई जा रही है।

समाज की सहभागिता अपेक्षित

नवादा जिला प्रशासन ने सभी दिव्यांगजनों एवं उनके अभिभावकों से अपील किया है कि वे इस विशेष शिविर में अनिवार्य रूप से भाग लें तथा अपने दस्तावेजों के साथ समय पर उपस्थित होकर UDID कार्ड निर्माण की प्रक्रिया में सहयोग करें। यह अभियान दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *