अदालत का आयोजन ….
सुरेश प्रसाद आजाद

माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में दिनांक 29.07.2024 से 03.08.2024 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त निर्देश के आलोक में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा श्री आशुतोष कुमार झा के निर्देश पर कुमारी सरोज कीर्ति सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा ने आज दिनांक 27.05.2024 को संबंधित पक्षकारों के थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया।
बैठक में उपस्थित थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि वाद सं0 सी.ए. नं0-2513/2024 दिनेश कुमार बगैरह बनाम् यूनियन ऑफ इंडिया वगैरह में विपक्षी 1. अनुज कुमार, निवासी ग्राम एवं पो0 नेमदारगंज, थाना अकबरपुर, जिला नवादा 2. प्रवीण कुमार, निवासी ग्राम थाली बाजार, पो0 सुघड़ी, थाना थाली, जिला नवादा एवं 3. अर्जून कुमार राम, निवासी ग्राम लड्डूपूर भदर, पो0 सम्हड़ी, थाना नारदीगंज, जिला नवादा बिहार को विशेष लोक अदालत की सूचना देते हुए सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के कार्यालय में उपस्थित करावें, ताकि उक्त पक्षकारों का वाद का निष्पादन विशेष लोक अदालत में कराया जा सके।
बैठक में कुमारी सरोज कीर्ति, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, नवादा के अतिरिक्त नेमदारगंज, थाली एवं नारदीगंज थाना थाना प्रभारी/थाना अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, स्थायी लोक अदालत के पेशकार सुशील कुमार उपस्थित उपस्थित हुए।
