दहेज लोलुप दरिंदों ने की निर्दोष मासूम विवाहिता की कायराना तरीके से निर्ममतापूर्वक हत्या ।

दिनेश कुमार अकेला

नवादा  ,28 मई 2025 । 

 जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकपुर गांव में नवविवाहिता महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में तथाकथित मौत हो गई। मृतका की पहचान अकबरपुर प्रखंड के पांती गांव निवासी सुबोध कुमार राय की 27 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी के रूप में हुई है। 

 बताया जाता है कि  एक साल पहले हुई थी शादी। 

निशु का विवाह टेकपुर गांव के प्यारेलाल यादव के पुत्र संजीव कुमार के साथ 19 अप्रैल 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से बहुत धूमधाम से हुई थी। मृतका के परिजनों का यह आरोप है कि ससुराल पक्ष वाले उसे पिछले कई महीनों से दहेज के चलते घोर प्रताड़ित व ज्यादा जलील करते आ रहा था। मायके वालों ने कई बार ससुराल जाकर समझाने-बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन ससुराल वालों के कान पर जरा सा भी जूं तक न रेंगा। लाख प्रयास के बावजूद भी कोई समाधान नहीं निकला। विवाहिता को दहेज की बलिवेदी पर पशुता की तरह ससुराल वालों ने क्रूरता से चढ़ा दिया। इस संबंध में  सुबह ससुराल वालों ने बताया कि रात में सोने के बाद उसे एकाएक दिमागी चक्कर आने से निशु की मौत हो गई। हालांकि,मायके पक्ष का आरोप है कि या तो गला घोंटकर या जहर देकर उनकी बेटी की हत्या ससुराल वालों द्वारा सुनियोजित ढंग से दहेज के चलते की गई है। यह घटना बेहद ही दर्दनाक,शर्मनाक व निंदनीय है।  इस संबंध में ससुराल वालों का कहना है कि छोटी-छोटी बात को लेकर मृतक को पहले से ही प्रताड़ित किया जा रहा था। दहेज के लिए यह एक योजना- बद्ध प्रायोजित षड्यंत्रकारी हत्या है।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।

घर की इकलौती दुलारी बेटी की मौत से परिवार काफी सदमे में है। मृतका की मां की हालत बेहद खराब है। उक्त हृदयविदारक पूर्वनियोजित घटित घटना से  मृतिका के ससुराल व नैहर दोनों गांव में शोक की लहर उमड़ पड़ी है। मृतिका के सब पीडित स्वजनों की करुण चीत्कार व दहाड़ से पुरे क्षेत्र का माहौल बहुत गमगीन व उदास है। उक्त हत्या कांड काफी चर्चित है। ऐसे जघन्य अमानवीय घटना की जितनी भी निंदा की जाय वो बहुत ही कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *