दर्दनाक हादसे में निजी स्कूल संचालक की जान गई 

-सुरेश प्रसाद आजाद

  जिले के नवादा जमुई एस एच आठ पर कादिरगंज थाना के समीप  अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर सवार एक युवक को कुचल दिया । जिससे मौके पर दर्दनाक हादसे में युवक की मृत्यु हो गई ।

    बताया जाता है कि उक्त युवक का नाम मनोज कुमार है तथा रोह थाना के ग्राम मनियोंचक निवासी है । मृतक युवक एक निजी स्कूल का संचाक था । मौके पर पहुंच कर कादिरगंज पुलिस  ने ट्रक एवं वाईक को जब्त कर लिया है । आस -पास 

के ग्रामवासियों द्वारा इस हादसे के बाद कादिरगंज मोड़ को जाम कर दिया गया है । कादिरगंज पुलिस द्वारा ऩागरिकों को समझा- बुझा कर जाम को तोड़ने में लगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *