अभय कुमार रंजन

वारिसलीगंज ,(नवादा)।
वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोरमा ग्रामीण विनोद रविदास ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने 35 वर्षीय अर्द्ध विक्षिप्त भाई के लापता होने की बात कही है। कहा गया कि 06 फरवरी से युवक अचानक गायब है।

थाना को दिये आवेदन में कहा गया है कि भाई रविंदर रविदास मानसिक बीमार है। जो तीन दिन पहले घर से निकला था, और अब तक लौटकर नहीं आया है। काफी खोज बिन बाद अता-पता नहीं चलने पर पीड़ित के भाई विनोद ने थाना में आवेदन देकर सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।