डॉ अनुज का जन जागरण व संवाद अभियान को  मिल रहा अपार जन समर्थन। 

दिनेश कुमार अकेला

नवादा ,26 मई 2025 ।  

 आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में नवादा विधान सभा क्षेत्र के स्वघोषित उम्मीदवार व चर्चित समाज सेवी डॉ अनुज सिंह का  तूफानी चुनावी दौरा जोर पकड़ता जा रहा है। जिससे नवादा विधान सभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले संभावित सभी उम्मीदवारों का नींद हराम हो गया है। 

 डॉ अनुज की प्रतिबद्धता के साथ मुस्तैदी से निरंतर जन सम्पर्क व जन संवाद अभियान का अटूट क्रमबद्धता लगातार जारी है।

          चुनावी अभियान के इसी कड़ी में आज नवादा नगर के तहत रामनगर, न्यू एरिया,सूर्य मंदिर आदि मुहल्लों में सघन जन सम्पर्क व गहन संवाद डॉ अनुज ने डोर-टू-डोर पर दस्तक देकर किया। मुहल्लेवासियों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।डॉ अनुज को फूल-मालाओं से स्वागत किया ।  डॉ अनुज के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। जनता का झुकाव तीब्र गति से इनके प्रति बढ़ते जा रहा है। इसलिए लिए डॉ अनुज सिंह की हौसला बेहद बुलंद है। सक्रियता भी बहुत बढ़ गई है। वे चुनावी सरगर्मी से लबरेज हैं।

      चुनावी जन जागरण व संवाद के दौरान मुहल्लों के मुख्य चौक चौराहे पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई।

नुक्कड़ सभा को संबोधित करते उन्होंने मुहल्लेवासियों से  कहा कि  राजनीति के अपराधीकरण और अपराध के राजनीतिककरण उखाड़ फेंकने दशा और दिशा में  बुनियादी बदलाव लाने के  उदेश्य में राजनीति में डटकर  कदम रखा हूँ। नवादा की तकदीर और तश्वीर बदल के रखा दूंगा। शांति,सुव्यवस्था,सबों को एक सामान हक-अधिकार की गारंटी होगी।

      उक्त काफिले में शामिल कई वार्ड पार्षद,मुखिया,सरपंच, प्रोफेसर अन्य जन प्रनिधियों के अलावे प्रखर समाज सेवी अनिल सिंह,डॉ जे पी चौधरी,चन्दन सिंह समेत कई प्रबुद्ध नागरिकों के साथ सैकड़ों मुहल्लावासी थे। साथ ही साथ पत्रकार डॉ साकेत बिहारी व मनोज सिंह,वार्ड न.19 के बार्ड पार्षद गोरेलाल सिंह के अलावे सैकड़ों लोग इस अभियान के प्रत्यक्ष  हिस्सेदार बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *