सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्राप्त आवेदन का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देष दिये। आज की जनता दरबार में कुल 75 परिवादी आये जिसमें आधे से अधिक शिकायतों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया।

सबसे अधिक मामले भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, विद्युत, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में प्रखंड-पकरीबरावां, थाना-धमौल, ग्राम-ढ़ोढ़ा के महेश पासवान, प्रखंड-पकरीबरावां, ग्राम-दुलारपुर के बबीता देवी, थाना-परनाडाबर, ग्राम-बेलदारी पचम्बा के नरेन्द्र कुमार, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-मोहनपुर के सुनीता देवी, सुरेन्द्र पासवान, अनिता देवी एवं अन्य ग्रामीण, प्रखंड-नवादा, दर्जी टोला के फैयाज अहमद आदि ने अपने-अपने आवेदन में शिकायत दर्ज किया, जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। अन्य आवेदनों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया। सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया।
आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, श्री शसांक राज आपदा प्रभारी उपस्थित थे।

