टीम हारे या जीते पर खेल जितना चाहिए-जिलाधिकारी

 ० राज्य स्तरीय विद्यालय रग्वी फुटबॉल बालक अन्डर-19 खेल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन 

सुरेश प्रसाद आजाद

  बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, नवादा के संयुक्त तत्वावधान में हरिश्चन्द्र स्टेडियम, नवादा में श्रीमती विभा देवी विधायिका नवादा एवं श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी, नवादा द्वारा आज हरिश्चन्द्र स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय रग्वी फुटबॉल बालक अन्डर-19 खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन, संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, नवादा के द्वारा इस प्रतियोगिता में 21 जिले के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि निराश नहीं हों तथा जीतने पर और उत्साह से खेलें। खेल हमारे जीवन में सकारात्मक जज्बे का निर्माण कराता है। हम अपेक्षा करते हैं कि खिलाड़ी रग्बी फुटबॉल में अच्छा स्थान लायें और बेहतर प्रदर्शन करें।

  इस अवसर पर श्रीमती विभा देवी विधायिका नवादा, श्री अमरनाथ कुमार प्रभारी जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सुमन,उत्कृष्ठ खिलाड़ीगण एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *