-सुरेश प्रसाद आजाद

अनुमंडल दण्डाधिकारी श्री अखिलेश कुमार नवादा सदर के आदेश के आलोक में वार्षिक माध्यमिक (सैद्धांतिक), परीक्षा-2024 दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) से प्रारंभ होकर दिनांक 23.02.2024 (शुक्रवार) तक चलेगी। यह परीक्षा प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वाहन से 12ः45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली 02ः00 बजे अपराह्न से 5ः15 बजे अपाहून तक होगी। नवादा जिले के अन्तर्गत प्रखण्ड नवादा सदर प्रखंड में 19, हिसुआ प्रखंड में 03 एवं वारिसलीगंज प्रखण्ड में 04 कुल 26 (छब्बीस) परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।
वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2024 को स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराये जाने के लिए नवादा सदर अनुमण्डल अंतर्गत कुल 26 (छब्बीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रो में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुबिधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 15.02.2024 (गुरुवार) से दिनांक 23.02.2024 (शुक्रवार) को 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराहन तक बन्द रखने का आदेश दिया गया है।
अंचल अधिकारी, नवादा सुदर/हिसुआ/वारिसलीगंज/प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नवादा सदर/हिसुआ वारिसलीगंज/थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा/मुफस्सिल/बुन्देलखण्ड/कादिरगंज/हिसुआ/वारिसलीगंज को आदेश दिया गया है कि सदर अनुमण्डल अंतर्गत कुल 26 (छब्बीस) परीक्षा केन्द्रों वाले नगर क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्रों के 500 गज के परिधि में स्थित फोटो स्टेट दुकान, साईबर कैफे एवं इन्टरनेट सुविधा देने वाले केन्द्रों को दिनांक 23.02.2024 (शुक्रवार) को 07ः00 बजे पूर्वाह्न से 06ः00 बजे अपराहन तक 07ः00 बजे पूर्वाहन से 06ः00 बजे अपराह्न तक बन्द कराना सुनिश्चित करेंगें एवं भ्रमणशील रहकर इसकी सतत् निगरानी करना सुनिश्चित करेंगें।

