- सुरेश प्रसाद आजाद

० 1900 कंवल का वितरण जरूरतमंदों के बीच किया गया
० बढ़ते ठंढ़ के मद्देनजर 104 से अधिक स्थलों पर अलाव
की व्यवस्था किया गया …
जिलाधिकारी नवादा श्री आशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन शाखा, नवादा के तत्वावधान में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित तौर पर अलाव जलाया जा रहा है, पंचायतों में कंबल का वितरण किया जा रहा है तथा विभिन्न स्थलों पर रैन बसेरों/आश्रय घरों का संचालन किया जा रहा है।
डीएम के निदेश पर वरीय अधिकारियों द्वारा ठंड से बचाव कार्यों का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है।
आपदा प्रभारी श्री विकास कुमार पांडे ने बताया कि सभी अंचल अधिकारी के द्वारा चिन्हित स्थलों पर लगातार अलाव की व्यवस्था की गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी नवादा और रजौली भी समय-समय पर रात्रि में निकलकर अलाव स्थलों, रैन बसेरों का निरीक्षण करते हैं तथा लोगों से फ़ीडबैक लेते रहे हैं।




उन्होंने कहा है कि आम जनता से भी बढ़ते ठंड के मद्देनजर एडवायजरी का अनुपालन करने का आह्वान किया है। बढ़ती शीतलहर में किसी भी जिले वासियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए सभी अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है ।