- सुरेश प्रसाद आजाद

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के आज जिले के सभी 37 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा चल रही है।
प्रथम पाली में 22493 परीक्षार्थियों के बदले 22231 उपस्थित रहे एवं 262 अनुपस्थित पाये गए। आज प्रथम पाली में केएलएस कॉलेज, नवादा में दो परीक्षार्थियों को कदाचार में लिप्त पकड़ा गया, जिन्हें परीक्षा से निष्कासित करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई की गई।
द्वितीय पाली में 11331 परीक्षार्थियों के बदले 11119 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 212 अनुपस्थित पाये गए।
आज नियंत्रण कक्ष में प्राप्त सूचना के अनुसार परीक्षा केन्द्र ज्ञान भारती स्कूल से एक छात्रा एवं गॉधी इंटर विद्यालय, नवादा से एक छात्रा का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण सदर अस्पताल में ईलाज किया गया।
विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, रजौली तथा एसडीपीओ के द्वारा लगातार निगरानी किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि केन्द्रों पर मुन्ना भाईयों पर पैनी नजर बनाये रखंे। जिला नियंत्रण कक्ष से जिलाधिकारी लगातार सम्पर्क में रहे और आवश्यक निर्देश देते रहे।

आज जिला नियंत्रण कक्ष में श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, श्री मुकुद्दीन डीपीओ शिक्षा, आरती रानी डीपीओ शिक्षा, सुशान्त कुमार सहायक अभियंता, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे।
० वैसे स्टूडेंट जिनके पास टेक्निकल कोर्स करने के लिए पैसे नहीं है बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के द्वारा आप अपना कोर्स कर सकते हैं । बिहार सरकार द्वारा 4 लाख की क्रेडिट कार्ड की योजना के तहत /आप बिना क्रेडिट कार्ड के माध्यम के द्वारा भी कोर्स कर सकते हैं केवल घर से एग्जाम फि देना होगा विशेष जानकारी के लिए आप कॉल/ कांटेक्ट कर सकते हैं. 7481093544 ( सम्पर्क करे ) अमरजीत कुमार है ।