सुरेश प्रसाद आजाद

जीविका के सामुदायिक संगठनों के माध्यम से आज नवादा जिले के सभी प्रखंडों में अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण हेतु 7000 से अधिक जीविका दीदियों को जागरूक किया गया I आज 1027 स्वयं सहायता समूहों, 41 ग्राम संगठनों एवं 4 संकुल स्तरीय संघों के आयोजित बैठकों में अगलगी एवं लू से बचाव पर चर्चा किया गया तथा अगलगी एवं लू से बचाव के उपाय तथा आग बुझाने तरीके के बारे में जीविका दीदियों को बतलाया गया I इस दौरान 6 स्थानों पर अग्निशमन केंद्र के कर्मियों के द्वारा आग बुझाने के बारे में विस्तृत से बताया गया और आग बुझाने के तरीके को प्रदर्शित कर दिखाया गया I
आज 5 स्थानों पर पीको प्रोजेक्टर के माध्यम से अगलगी एवं लू से बचाव से संबधित वीडियो फिल्म प्रदर्शित किया गया I हिसुआ प्रखंड में 4 ग्राम संगठनों की दीदियों द्वारा प्रभात फेरी निकल कर आम लोगों के अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाया गयाI विगत एक सप्ताह में नवादा जिला के 30000 से अधिक जीविका दीदियों को अगलगी एवं लू से बचाव तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया जा चूका हैI
