- सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा के अध्यक्षता में अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित हुई। नवादा जिला के अन्तर्गत आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत रिक्त महिला पर्यवेक्षिका के पद पर अनुबंध के आधार पर नियोजन के लिए आँनलाईन आवेदन प्राप्त है। मार्गदर्शिका के अनुसार आ़ँनलाईन औपबंधिक मेघा सूची प्रकाशन के पहले जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। महिला पर्यवेक्षिका के लिए कुल 11 हजार 706 आवेदन प्राप्त हुए हैं। अनुबंध के आधार पर महिला पर्यवेक्षिका के पद पर नियोजन करने के लिए चयन समिति के सदस्यों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
आज की बठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, वरीय उपसमाहर्ता आदि उपस्थित थे।