- सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में शिक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई ।
समीळात्मक बैठक उन्होंने प्रत्येक बुधवार को जिले के सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं को चिकित्सीय जांच कराने का सिविल सर्जन नवादा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया। रोह प्रखंड के मरूई पंचायत में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुंदरा से संबंधित मामलों की जांच हेतु अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर को पुनः निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सिविल वर्क में विद्यालयों का जो भवन निर्माण होना है , उसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को एवं संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अभिलेख स्थापित करने का निर्देश दिया गया । समीक्षा के क्रम पाया गया कि जिले के 09 प्रस्तावित विद्यालययों में जमीन हस्तांतरण का मामला लंबित है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित अंचलाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को संयुक्त रूप से समन्वय करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करेंगे ।
उक्त बैठक में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , श्री दिनेश कुमार चौधरी जिला शिक्षा पदाधिकारी , मोहम्मद तनवीर आलम डीपीओ शिक्षा विभाग के साथ-साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।