जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर ’’ डॉ. अंबेडकर  समग्र सेवा अभियान’’ का शुभारंभ किया । 

नवादा, 15 अप्रैल, 2025 । 

  जिले में  डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की शुरुआत रजौली अनुमंडल अंतर्गत राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय, चिरैला (हरदिया सेक्टर-बी) में की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी  रवि प्रकाश द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।  इस अवसर पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित की।

 डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान की विधिवत शुरुआत जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार और जिला प्रशासन का निरंतर प्रयास रहा है कि सभी वर्गों के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और विकास में भागीदार बन सकें। उन्होंने बताया कि यह शिविर विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए आयोजित किया गया है, अतः ऐसे व्यक्ति जो इन योजनाओं से वंचित हैं, वे इसका भरपूर लाभ उठाएं।यह विशेष शिविर  जिले के 1659 अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में आयोजित किया जाएगा।

  जिलाधिकारी ने भोला राजवंशी (शिक्षा सेवक) की सराहना करते हुए उनके जीवन संघर्ष की चर्चा की।यदि किसी छात्र की शिक्षा आर्थिक कारणों से बाधित हो रही हो, तो  निबंधन-सह-परामर्श केंद्र से संपर्क कर शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकता है। यह ऋण राज्य के अंदर अथवा राज्य के बाहर की शिक्षा हेतु भी उपलब्ध है, जिससे शिक्षा में कोई रुकावट न हो।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ योजनाएं विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उत्थान हेतु चलाई जा रही हैं। यदि किसी व्यक्ति के साथ अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कोई घटना घटित हो, तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति की छात्राओं हेतु आवासीय छात्रावास की भी व्यवस्था है। अतः अभिभावक अपने बच्चों को छात्रावास में नामांकित कराकर उन्हें शिक्षा दिलाएं।

इस विशेष शिविर का उद्देश्य महादलित टोलों से संबंधित व्यक्तियों को संचालित योजनाओं के बारे में जागरूक करना एवं उन्हें नियमानुसार लाभान्वित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रखंडवार महादलित टोलों से संबंधित वार्डों में ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें इन 22 योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त कर पात्र लाभार्थियों को लाभ पहुंचाया जाएगा।साथ ही आधारभूत संरचना की कमी को भी चिन्हित कर, उसके लिए योजना बनाकर उसे सुनिश्चित किया जाएगा।

    पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित इस विशेष विकास शिविर में निम्नलिखित योजनाओं के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया गया—छात्रवृत्ति योजना , सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा, आंगनबाड़ी, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-ग्राम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, हेल्थ कैंप, प्रधानमंत्री आवास योजना, वास भूमि, बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बुनियाद केंद्र, हर घर नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली-नली योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन योजना, विद्युत कनेक्शन, जीविका समूह, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वच्छ भारत मिशन सहित कुल 22 योजनाएं।इस अवसर पर उन्होंने सामाजिक सुरक्षा कोषांग, नवादा के अंतर्गत बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत नगमा अफज़न एवं पिंटू राजवंशी को स्वीकृति पत्र प्रदान किया। श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत ममता देवी, उपेंद्र भुईंया सहित कुल 16 व्यक्तियों को ई-श्रम कार्ड, आपूर्ति विभाग द्वारा काजल देवी एवं ललिता देवी सहित 13 लाभुकों को राशन कार्ड, आरटीपीएस के अंतर्गत मौसम कुमारी एवं आकाश कुमार सहित 7 लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र तथा मनरेगा के अंतर्गत पिंकी देवी और पारो देवी सहित कुल 43 लोगों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया।इसके साथ ही जिला पदाधिकारी ने रीना देवी एवं कारू देवी के साथ कुल 4 लाभुकों को बंदोबस्ती पर्चा प्रदान किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और संबंधित कार्यों की जानकारी ली। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता नवादा’अनुमंडल पदाधिकारी रजौली डीसीएलआर रजौली, , गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी जिला जन संपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, स्थापना शाखा प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, डीपीओ आईसीडीएस नवादा, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी रजौली सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

*“आपका वोट, आपकी ताक़त।”बिहार विधानसभा चुनाव 2025*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *