-सुरेश प्रसाद आजाद

जिलाधिकारी श्री आशुतोष कुमार ने कल देर रात्रि नव निर्मित बृहद आश्रय गृह, बुधौल नवादा का सुसंचालन फीता काटकर किया। यह बृहद आश्रय गृह समाज कल्याण विभाग के द्वारा निर्मित किया गया है। काफी बड़े परिसर में 200 बेड आवासन का आश्रय बालक और बालिकाओं के लिए बनाया गया है। इस आश्रय गृह में बालक/बालिकाओं को रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ।

उल्लेखनीय है कि बृहद आश्रयगृह बुधौल का आॅनलाईन उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा मई 2023 में किया गया है। जिसका संचालन आज से शुभारंभ हो गया है।
जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से रहने, खाने, पीने, वस्त्र आदि के बारे में जानकारी प्राप्त किये। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निदेश दिया कि सरकार के गाइडलाईन के अनुसार सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आश्रयगृह की सुरक्षा के लिए 10 गार्डाें की प्रतिनियुक्ति किया गया है। उन्होंने कहा कि आश्रयगृह का औचक निरीक्षण किया जायेगा। वरीय अधिकारियों का मोबाईल नम्बर प्रदर्शित करायें और खाने-पीने का मीनू भी लगायें। खाने-पीने के साथ-साथ कौशल विकास के लिए भी अधिकारियों को कई निदेश दिया गया। सिलाई-कटाई, कम्प्यूटर का ज्ञान, हैंड बाॅल, संगीत आदि का भी प्रशिक्षण देने के लिए निर्देशित किया गया

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, गोपनीय प्रभारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, वरीय उपसमाहत्र्ता आदि उपस्थित थे।