जिलाधिकारी के उपस्थिति में जीविका दीदी अधिकार केन्द्र का हुआ शुभारम्भ….

सुरेश प्रसाद आजाद

 रजौली प्रखंड के रजौली पश्चिमी पंचायत के छपरा गाँव में जीविका भवन में जिला पदाधिकरी, नवादा श्री रवि प्रकाश एवं उप विकास आयुक्त, नवादा श्रीमती प्रियंका रानी की उपस्थिति में जीविका दीदी अधिकार केन्द्र की समन्वयक एवं सक्षमा दीदीयों के द्वारा फीता काटकर जीविका दीदी अधिकार केंद्र का उद्घाटन किया गया।

   इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि जीविका के संगठनों में जुड़ने से महिलाओं में काफी जागरूकता आई हैं। जीविका दीदी अधिकार केंद्र इस क्षेत्र की महिलाओं को अपने अधिकारों के विषय में जागरूक करने और उनकी रक्षा करने में मिल का पत्थर साबित होगा। हमें अपने अधकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों को भी समझाना है। हमारा कर्तव्य है कि हम दूसरों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि सामाजिक के साथ-साथ आर्थिक आजादी भी जरुरी है। सही मायने में सशक्तिकरण तभी होगी जब जीविकोपार्जन की व्यवस्था होगी। इसलिए सभी परिवार जीविकोपार्जन गतिविधि को अपनाकर अपना आर्थिक पक्ष को मजबूत करें। जीविका दीदी अधिकार केंद्र एक मिनी वन स्टॉप सेंटर के रूप में कार्य करेगी।

       इस अवसर पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र के खुलने से महिलाओं में जागरूकता बढ़ेगी जिससे घरेलू हिंसा में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि जीविका दीदी अधिकार केंद्र नवादा जिला के रजौली, रोह, नारदीगंज एवं काशीचक प्रखंड में प्रारंभ हो रहा है।

 कार्यक्रम के शुरुआत में जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार गिरी ने अपने स्वागत संबोधन में जीविका दीदी अधिकार केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी दिया। रजौली पशिचमी पंचायत के मुखिया शुभद्रा सिंह में कहा कि हम हमेशा जीविका दीदियों के साथ कदम से कदम मिलकर  खरी रहूंगी।

   इस अवसर पर गोपनीय शाखा प्रभारी श्री राजीव कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नवादा से श्री अधिवक्ता अमन जैन, जीविका के प्रबंधक – सामजिक विकास संतोष कुमार, प्रबंधक -संचार राजीव रंजन, क्षेत्रीय समन्वयक  विभूति नारायण तिवारी, जैनेन्द्र कुमार, रिंकू कुमार, सामुदायिक  समन्वयक  सरिता कुमारी, बेबी कुमारी, पुजा कुमारी, चन्दन कुमार जीविका के कैडर एवं दीदियाँ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *