जिलाधिकारी की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित ….

सुरेश प्रसाद आजाद 

नवादा, मार्च 2025।

आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में नॉन-हिट एंड रन मामलों में ई-डार (e-DAR) प्रणाली के तहत फॉर्म-01 से लेकर फॉर्म-10 तक की प्रविष्टियों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं डीआरएम, नवादा को निर्देश दिया कि नॉन-हिट दुर्घटनाओं के आंकड़ों की शत-प्रतिशत प्रविष्टि सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कार्यपालक अभियंता, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी एवं एनएचआई को निर्देशित किया कि फॉर्म-08 भरना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए।

इसके अलावा, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को निर्देश दिया गया कि गलत दिशा (रॉन्ग साइड) में चलने वाले वाहनों पर त्वरित कार्रवाई की जाए और ऐसे वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) को सस्पेंड अथवा निरस्त (कैंसिल) करने की प्रक्रिया अपनाई जाए।

जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) के संयुक्त दल को सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। विशेष रूप से, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर आर्थिक दंड (अर्थदंड) लगाते हुए उचित कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि रजौली, हिसुआ एवं सिरदला-गया रोड पर विशेष अभियान चलाकर हेलमेट जांच की जाए, ताकि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो सके।

बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, डीआरएम नवादा सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *