जिलाधिकारी आरक्षी अधीक्षक एवं 18 दंडाधिकारी सशस्त्र पुलिस द्वारा नवादा करा मंडल का औचक निरीक्षण ….

सुरेश प्रसाद आजाद

      

जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा एवं आरक्षी अधीक्षक श्री अमरीश राहुल द्वारा पुलिस लाइन स्थित मंडल कारा नवादा में संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया ।

      इस संबंध में बताया जाता है कि सुबह 5:00 बजे ही जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक  एवं 18 दंडाधिकारी सशस्त्र पुलिस बलों द्वारा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम में शौचालय ,किचेन ,पुस्तकालय ,हॉस्पिटल, मंदिर आदि स्थानों का सघन तलाशी ली गयी । साथ ही साथ महिला वार्ड समेत 21 वार्डों परन्तु कोई भी आपत्ति जनक सामान नही मिला ।

       उक्त कारण मंडल में कुल कैदियों की संख्या 1084 है इसमें 44 महिलाएं कैदी है इसके अलावे महिलाओं के साथ 06 बच्चे भी हैं साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा कैदियों से स्वास्थ्य सुविधा भोजन आदि के बारे में जिलाधिकारी ने  फीडबैक लिया गया ।

       औचक अभियान में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , श्री अखिलेश सिंह अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर , श्री अजय कुमार एसडीपीओ नवादा सदर , के साथ काफी संख्या में दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड विकास पादाधिकारी , अंचलाधिकारी , जिला योजना अधिकारी , राजस्व अधिकारी स्टोनों आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *