जन संवाद के माध्यम से नीतीश सरकार आम नागरिकों के बीच ….

  • सुरेश प्रसाद आजाद

  डीएम , एसपी , डीडीसी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ …..

   जन संवाद का कार्यक्रम कौआकोल प्रखंड के पांडेय गंगौट पंचायत के बापु  इंटर विद्यालय एवं पकरीबरावां  प्रखंड में एरूरी पंचायत के उच्च विद्यालय के पंरागण में किया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । जिला पदाधिकारी को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार चांद एवं पुलिस अधीक्षक को अंचल अधिकारी श्री अंजली कुमारी एवं उप विकास आयुक्त को  मुखिया दीपक कुमार ने बुके देकर सम्मानित किया ।

        सम्मानित जनप्रनिधियाें द्वारा अधिकारियों को पौधे और शाल देकर सम्मानित किया ।  साथ ही साथ विद्यालय के परागण में मुखिया आदि जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को पौधे और बुके देकर सम्मानित किया ।

      जन संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि विभाग  में नई-नई योजनाएं आती है , वही योजनाओं के स्वरूप में भी परिवर्तन होता है । जनसंवाद के माध्यम से आम जनों से मिलने का सुगम माध्यम है। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों का काउंटर लगाया गया है ।  जिसके माध्यम से सभी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई है एवं लोगों से आवेदन प्राप्त किए गए हैं । जन संवाद के तहत जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने अपने विभाग के द्वारा संचालित  कल्याणकारी योजनाओं के बारे में स्थानीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को अवगत काराया गया। विकास एक सतत् प्रक्रिया है । बिहार सरकार के 44 विभागों के द्वारा योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है ।  नये-नये योजनाओं की जानकारी दी जाएगी । जिसका लाभ आप लोग सुगमता से ले सकेंगे । आपके द्वारा दिए गए आवेदनों का भी संग्रह किया जायेगा जिसको एक पक्ष के अंदर समाधान किया जाएगा । उन्होंने  ने कहा कि कौआकोल के पाली में बिजली उपकेन्द्र के लिए निर्माण का शुरू हो गया है । पिछले दिनों माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा इस कार्य का शुभारंभ किया गया है।  जिस पर 12 करोड़ 53 लाख रुपए खर्च होगे ।  इसके बन जाने से कौआकोल प्रखंड के पंचायतों और गांवों में लगातार बिजली की सुविधा उपलब्ध  होगी ।

     जयप्रकाश  आश्रम में भी चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा । जिस पर 37 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है ।

 ० उन्होंने कहा की कोशिशें  ही कामयाब  होती है ।

      जन संवाद  कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने कहा कि अपनी समस्याओं  को थाना में शिकायत के लिए आवेदन दें। कार्रवाई जरूर होगी और आवेदन का प्रति भी निशुल्क मिलेगा। पुलिस के 112 नंबर पर डायल कर आवश्यक सहायता ली जा सकती है। 7 से 8 मिनट में गाड़ी आपके पास पहुंच जाएगी और समस्याओं का समाधान होगा । लोगों में भ्राति है कि महिला से संबंधित समस्याओं की सुनवाई केवल महिला थाना नवादा में होती है । लेकिन ऐसी कोई बात नहीं है। इसके लिए सभी थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है। समस्याओं का समाधान के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किये जा सकते हैं।

   महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाया गया है । महिला पदाधिकारी आपके समस्याओं को सुनेंगे और उसका समाधान  करेगी। प्रत्येक शनिवार को सभी थाना में भूमि विवाद की समस्या का समाधान किया जाता है जिसमें दोनों पळो को आमने-सामने बैठाकर नि:शुल्क समाधान निकाला जाता है। इसमें संबंधित थानाध्यक्ष और  अंचलाधिकारी एक साथ बैठकर भूमि समस्याओं का समाधान करते हैं। 

   लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर में पूरा कचरा को उठाया जा रहा है बिना जिसमें प्रसिद्ध एक-एक रुपए शुद्ध देना होता है उसके बाद स्वच्छ और सुंदर नहीं था इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना मुख्यमंत्री आवास योजना और जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में विशेष जानकारी दी ।

    डीएसपी श्रीमती प्रिया ने साइबर क्राइम से बचने के लिए जन संवाद में उपस्थित नागरिकों जनप्रतिनिधियों आदि को महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आधार नंबर किसी के साथ शेयर नहीं करें ।  आधार नंबर को बायोमेट्रिक लॉक किया जा सकता है ।  अपना एटीएम का पीन कोड किसी  को शेयर नहीं करें ।  किसी के वहकावे में  या लोभ में नहीं फंसे ।  डरे  नहीं , बुद्धि और विवेक से काम लें। ऑनलाइन अपना जानकारी किसी को शेयर नहीं करें ।      

     सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा अर्पणा झा ने पेंशन से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने कहा कि लगातार पेंशन प्राप्त करने के लिए साल में एक बार अपना जीवन प्रमाणीकरण  अवश्य कारायें । यह कार्य ब्लॉक  में नि:शुल्क किया जाता है ।

     जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर श्याम किशोर जिला कृषि पदाधिकारी संतोष सुमन आदि ने अपने-अपने  विभाग से संबंधित जानकारी लोगों के बीच दी । 

 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों के द्वारा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं को गीत – संगीत और नाटक के माध्यम से मरूई पंचायत सरकार भवन में प्रदर्शन किया गया । स्थानीय लोगों ने बड़े ध्यान से योजनाओं को सुना , समझा और लाभ प्राप्त करने की ओर अग्रसर हुए ।  जिला सूचना  जनसंपर्क  पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को स्टेटिंग फ्रेम के माध्यम से काफी का आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया। जिलाधिकारी के द्वारा नवादा जिला पर तैयार किया गया डॉक्यूमेंट्री फिल्म का भी दोनों जन संवाद कार्यक्रम में उसका वीडियो दिखाया गया ।  मतदाची सूची में नाम दर्ज करने का भी निर्वाचन आयोग का ऑडियो सुनाया गया ।

 जीविका दीदीओं के द्वारा आज फिडबैक दिया गया । जिलाधिकारी , एसपी और डीडीसी ने संयुक्त रूप से जीविकी दीजीओम को  को 16 लाख 11हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया ।

      जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया । कौआकोल  प्रखंड के पांडेय गंगोट उच्च विद्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुनील कुमार चांद के द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई थी। 

      जन संवाद कार्यक्रम में सिविल सर्जन नवादा श्री राम कुमार प्रसाद , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सत्येंद्र प्रसाद , कार्यपालक अभियंता विद्युत ,पीएचडी एवं संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकार के साथ-साथ स्थानीय नागरिक , जनप्रतिनिधि  एवं मीडिया के प्रतिनिधि सम्मिलित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *