सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी, श्री अशुतोष कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में श्री संजय कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, नवादा ने आज समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। आज की जनता दरबार में कुल 20 आवेदन आयें, जिसमें कई आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
आज की जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए।

आज जनता दरबार में थाना-मेसकौर, साकिन-मेसकौर के मन्ती देवी, प्रखंड-नरहट, ग्राम-नरहट के गरीब, भूमिहीन, बेघर जनता-अनिता देवी, सुषमा देवी, शोभा देवी, प्रखंड-मेसकौर, थाना-नरहट, पो0-कोनीवर, ग्राम-देवरा के कुलमंती कुमारी, प्रखंड-गोविंदपुर, महल्ला-गोविंदपुर के तब्बसुम प्रवीण, प्रखंड-नरहट, ग्राम-पतल विगहा के मिथलेश प्रसाद सिंह द्वारा अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया गया। सभी आवेदनों को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया गया।

आज की जनता दरबार में श्री नवीन कुमार पाण्डेय जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री शशांक राज वरीय उपसमाहर्त्ता, श्रीमती प्रतिभा कुमारी कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।