- सुरेश प्रसाद आजाद

बहुत ही गर्व की बात है कि श्री रंजीत कुमार & श्री पंकज कुमार वर्मा अब क्रमशः “डॉ रंजीत कुमार & डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा” जी के नाम से जाने जाएंगे । बताया जाता है कि दिनांक 10 फरवरी 2024 को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन, USA के द्वारा उनके निरंतर निस्वार्थ भाव से शिक्षा के क्षेत्र में एवं सामाजिक कार्यों हेतु उक्त दोनो को “डॉक्टरेट डिग्री” से सम्मानित किया गया और “वेस्टर्न कोर्ट ” में ठहरने का मौका दिया गया है ।
इस संबंध में कुशवाहा सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कहा कि वेस्टर्न कोर्ट एक ऐसा जगह है जहां सिर्फ मेंबर समाजिक कार्यकर्ता व कुशवाहा सुपुत्र डाॅ रंजीत कुमार & डाॅ पंकज कुमार वर्मा आप दोनों को ग्लोबल यूनिवर्सिटी आफ बोस्टन द्वारा डाॅक्टरेट पद से सम्मानित होने से आपके साथ साथ हम-सभी कुशवंशी परिवार काफी गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं ।

समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से आप दोनों भाईयों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बहुत बहुत बधाइयां ज्ञापित करता हूं । और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आप दोनों सदैव अपनी मंजिल के शिखर की ओर अग्रसर होकर उच्च मुकाम को हासिल करें ।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
