सुरेश प्रसाद आजाद

जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों के सघन बाजारों एवं हाटों में आम नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं की सुविधा हेतु पेयजल एवं शौचालय निर्माण की दिशा में ठोस पहल की जा रही है।इसमें महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था होगी,साथी ही महिलाओं के लिए सैनिट्री पैड डिस्पोजल की भी व्यवस्था होगी।इसके लिए जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हेतु न्यूनतम 45×40 वर्गफुट भूमि की आवश्यकता होगी, जिसे संबंधित संबंधित बाज़ार क्षेत्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी चिन्हित कर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।निर्माण कार्य DMF, 15वीं वित्त आयोग या षष्ठम् राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत कराए जाएंगे। साथ ही, इन शौचालयों के नियमित संचालन एवं रख-रखाव की जिम्मेदारी ‘जीविका’ समूहों को सौंपी जाएगी।

प्रारंभिक चरण में निम्नलिखित बाजारों को चिह्नित किया गया है
प्रमुख बाजार स्थल (चयनित प्रखंडवार)
अकबरपुर – अकबरपुर बाजार,नेमदारगंज बाजार
गोविन्दपुर –गोविन्दपुर बाजार, थाली बाजार
हिसुआ – मंझवे बाजार (तुंगी पंचायत)
काशीचक – चंडीनामा बाजार
कौआकोल – प्रखंड मुख्यालय, पांडेय गंगोट, भलुआही बाजार
मेसकौर – बीजू विगहा बाजार
नारदीगंज – नारदीगंज बाजार
नरहट-चांदनी बाजार, शेखपुरा बाजार
नवादा – अम्बिका विगहा, कादिरगंज बाजार
पकरीबरावां – पकरीबरावां, धमौल बाजार
रजौली – अमांवा पूर्वी बाजार
रोह-रोह बाजार,रूपौ बाजार
सिरदला –सिरदला, लौन्द बाजार
यह पहल जनहित में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे न केवल स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा बल्कि बाजारों की समग्र व्यवस्था भी बेहतर होगी।