० मगही महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने
मनमोहक प्रस्तुती की
० तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव-2025 का हुआ
समापन
- सुरेश प्रसाद आजाद

नवादा,01मार्च 2025
जिले के ककोलत महोत्सव-2025 का तीसरा और अंतिम दिन नवादा के ऐतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में मगही महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य भाषा, साहित्य, लोक संस्कृति एवं परंपरा को सहेजने तथा नई पीढ़ी को इससे जोड़ना है। दिन में भाषा, साहित्य, लोक कला, संगीत एवं संस्कृति जैसे विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, कलाकार एवं मगही प्रेमी भाग लिए।
मगही महोत्सव को बढ़ावा देने हेतु मगही फिल्म का प्रदर्शन किया गया जिसमें जिला आइकॉन फिल्म अभिनेता श्री राहुल वर्मा ने मगही फिल्म प्रदर्शनी का संयोजक की भूमिका निभायी उन्होंने बताया कि 1961 में बनी पहली मगही फिल्म ’’भैया’’ का प्रदर्शन किया गया और साथ ही स्थानीय कलाकारों द्वारा निर्मित फिल्म फगुनीया एम बीबीएस का भी प्रदर्शन किया गया।

ककोलत महोत्सव-2025 की तीन दिवसीय अंतिम संध्या में मगही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राजेश मंझवेकर, नाट्य संस्था प्रयोगशाला के निर्देशक के द्वारा निर्देशित नाटक ’’शराब को कहा ना’’ का प्रभावकारी मंचन किया गया। मुख्य भूमिका में रजनी कांत और प्रियांशु कुमारी ने दर्शकों की संवेदनाओं को झकझोर कर रख दिया। सहायक भूमिकाओं में राधा कुमारी, प्रवीण कुमार, प्रेम कुमार, गौरव बिट्टू, श्यामाकांत, सुशील कुमार और दीपक कुमार ने प्रभावशाली अविनय से सबको प्रभावित किया। नाटक की प्रस्तुति में शंभु कुमार की उल्लेखनीय भूमिका रही।

नाटक के बाद सांस्कृतिक संध्या में नृत्य के साथ कजरी, शारदा सिंहा के द्वारा गाये गये गीतों की बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति की गई। मगही लोकगीत और मगही गीत दोनो प्रस्तुत किये गए। आनन्ददायक होली गीत गाये गए, बृज गीत की भी प्रस्तुती की गयी।
उक्त कलाकारों में पियूष कुमार वर्मा, उदय कुमार, कायनात अस्मत, कायनात नादरा, हंस शिखा, कल्याण सिंहा, सौम्या सिंहा आदि ने प्रस्तुति दी।

तीन दिवसीय ककोलत महोत्सव से संबंधित सभी कार्यक्रमों मे मंच संचालन की मुख्य भूमिका रंगकर्मी श्रवण कुमार वर्णवाल ने अपने अनोखे अंदाज में कर के दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। साथ में डॉ0 विनिता प्रिया ने मंच संचालक की भूमिका निभायी। मगही महोत्सव कार्यक्रम के बाद मंच संचालकों एवं कलाकारों को जिला प्रशासन के द्वारा मोमेंटो, स्टॉल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता, नवादा श्री चन्द्रशेखर आजाद, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर श्री अखिलेश कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता श्री राजीव कुमार, एसडीपीओ मुख्यालय के साथ-साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी, जन प्रतिनिधिगण एवं हजारों की संख्या में दशर्क उपस्थित थे।