कुशवाहा सेवा समिति परिवार द्वारा बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद जी का 102 वीं जयंती मनाई गयी …

  •  सुरेश प्रसाद आजाद

शोषितों, पीड़ितों व वंचितों के क्रांतिकारी आवाज बिहार लेलिन अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद जी की 102 वीं जयंती कुशवाहा सेवा समिति परिवार द्वारा कल kss के पूर्व कार्यालय लाईन पार मिर्जापुर नवादा में संरक्षक महोदय श्री बैजनाथ प्रसाद उर्फ बैजू सर जी के आवास पर मनाया गया और श्रद्धा सुमन अर्पित की गई|

              हम-सभी को समाज का बेटा होने के कारण बाबु जगदेव प्रसाद जी पर गौरवान्वित महसूस करता हूं जिन्होंने 90% जनमानस के लिए क्रांतिकारी आवाज बुलंद की — अमर शहीद जगदेव प्रसाद का नारा था ….

   “””सौ में नब्बे शोषित हैं, शोषितों ने ललकारा है।

धन-धरती और राजपाट में, नब्बे भाग हमारा है।””

          आज देख रहा हूं बाबू जगदेव प्रसाद जी की क्रांतिकारी आवाज से समाज में  बदलाव दिख रहा है|

जब अन्य समाज के लोग इनका अनुसरण कर रहे हैं तो हम-सभी को अपने समाज के महापुरुषों की जीवनगाथा तो अवश्य पढ़नी और समझनी चाहिए जिससे भविष्य की पीढ़ियों में आवाज बुलंद करने की ताकत मिल सके|

        बाबु जगदेव प्रसाद जी ने एक और क्रांतिकारी आवाज बुलंद की थी जो आज सच प्रतीत हो रहा है….

               ‘पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे, दूसरी के जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी राज करेगी’

            समस्त कुशवाहा सेवा समिति परिवार की ओर से उनकी 102 वीं जयंती पर शत् शत् नमन करता हूं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *