एसी-एसटी टोले में शिविर लगा कर डॉ अम्बेडकर समग्र विकास अभियान के अन्तर्गत कार्यो का निष्पादन किया जा रहा है।  -शम्भु विश्वकर्मा

नवादा, 25 मई 2025 । 

डॉ अंबेडकर समग्र विकास अभियान के तहत शनिवार को नवादा विधानसभा क्षेत्र के 12 एससी-एसटी टोले में शिविर लगाया गया जिसका जायजा सदर विधायक विभा देवी ने दो टीम बनाकर लिया । नवादा सदर प्रखण्ड के दुलकी बिगहा सोहजाना , भदोखरा स्कूलतर , लक्ष्मीपुर , गोडधोवा , पछियाडीह , अतौआ और हरला में लगाये गए शिविरों की जानकारी देते हुए टीम के सदस्य देवनंदन उर्फ़ घुटर यादव ने बताया कि सरकार की घोषित योजनाओं के अनुसार ऑन टेबुल किसी भी कार्य का निष्पादन सही से नहीं हो रहा है जबकि 22 प्रकार की योजनाओ से समस्त एससी-एसटी परिवार को आच्छादित करना है । खासकर आधारकार्ड , राशनकार्ड , हर घर नलजल , रोजगार गारन्टी , बृद्ध , विधवा और विकलांग पेंशन , नाली-गली योजना की प्रक्रिया पूर्व की भाँती जटील बनी हुई है क्योंकि लाभुकों से केवल आधार कार्ड ले लिया जाता है और विभाग में आने की बात कहकर टाल दिया जाता है । विधायक विभा देवी ने शिविर में नियुक्त कर्मियों की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि शुरुआती कुछ दिनों में थोड़ी बहुत जो तत्परता दिखाई पड़ रही थी वह समाप्त हो गया है । कई शिविर में तो नोडल पदाधिकारी तक नहीं रहते हैं जिसके कारण शिविर केवल खानापूर्ति बनकर रह जाता है । उन्होंने नारदीगंज प्रखण्ड के नंदपुर , पड़रिया अब्दलपुर , रामा बिगहा राजौर , दियाली बिगहा और माया बिगहा के शिविरों की जानकारी टीम के सदस्य शम्भु मालाकार से ली । इन शिविरों में भी ऑन टेबुल किसी कार्य का निष्पादन नहीं हो रहा था । आधार कार्ड लेकर लाभूकों की भीड़ हटाने के अलावे कोई भी महत्वपूर्ण योजनाओं पर कर्मियों की गंभीरता नहीं दिखाई दी । टीम में अजय यादव , सुरेन्द्र यादव , उदय कुमार , मदन प्रसाद , धीरज कुमार , मंटू कुमार , मुकेश कुमार और चंदन कुमार इत्यादि शामिल थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *