एमआईटीएस के सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ शुभारंभ

ग्वालियर(विभूतिफीचर्स)। 

एमआईटीएस सम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष आवासीय शिविर का शुभारंभ गालव ऋषि आईटीआई कॉलेज बड़ागांव में किया। शिविर के उद्घाटन समारोह में सम विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. आर एस जादौन मुख्य अतिथि एवं गालव ऋषि आईटीआई कॉलेज के संचालक श्री मुनेंद्र सिंह चौहान  विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुई। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. दीप किशोर परसेड़िया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए साथ दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा बताई। उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अलग-अलग गतिविधियां करेंगे जिनमें मुख्यता प्रभात फेरी, श्रमदान, ध्यान एवं योग, रैली और विभिन्न जागरूकता अभियान शामिल होंगे। शिविर में प्रतिदिन दो से तीन बौद्धिक सत्र का आयोजन किया जाएगा जिनके माध्यम से स्वयंसेवक सामाजिक कल्याण में सामूहिक योगदान करना सीखेंगे। उद्घाटन सत्र में एम आई टी एस सम विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. जादौन ने छात्रों को राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सामूहिक योगदान के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवक अपने व्यक्तित्व का विकास अच्छी तरह से कर सकता है। तत्पश्चात आईटीआई कॉलेज के संचालक श्री भदौरिया जी ने छात्रों को सामाजिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उद्घाटन सत्र के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार चौरसिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। उद्घाटन सत्र के उपरांत सभी स्वयंसेवकों ने श्रमदान करके ‘बेटी बचाओ पढ़ाओ बेटी’ के शीर्षक पर रैली निकालकर बड़ा गांव क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया।(विभूति फीचर्स)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *