आरक्षी अधीक्षक श्री अम्बरीष राहुल ने “नवादा एक्सप्रेस” को बताया कि विगत 7 दिनों के अंदर ( 21 अगस्त से 27 अगस्त 2023 तक ) नवादा जिले में पुलिस द्वारा काफी संख्या में गिरफ्तारियां की गई ।
उक्त अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ़्तार किया गया। जिसमें हत्या के मामले में – 10 लुट के मामले में – 02 , डकैती के मामले में -01 अनुसूचित जाति / जनजाति मामलें में – 17 , हत्या के प्रयास मामले में – 58 , पुलिस पर हमला के मामले में -07 , मध्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में- 06 और अन्य गंभीर आरोप में- 35 तथा अन्य प्रकार के मामले में -167 गिरफ्तारियां की गई है । इसी प्रकार जिले में एक सप्ताह के अन्दर कुल – 303 गिरफ्तारि की गई ।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों से निम्न प्रकार के सामानों की बरामदगी की गई । जिसमें देसी शराब 540 लीटर ,विदेशी शराब- 66 लीटर , वाहन अंतर्गत मोटरसाइकिल- 11, ट्रैक्टर- 09 , कार-01,टेम्पु- 01 स्कूटी -01 अग्नेयास्त्र में देसी कट्टा-03 , जिंदा कारतूस 01,वाहन चेकिंग में फाईन की कुल राशि -01लाख 49 हजार रुपया वसुला गया। अन्य बरामदगी के अंतर्गत कस्टमर डाटा- 10 पेज, फर्जी सिम-09, मोबाइल -09 एवं महुआ घोल विनिष्ट -1000 लीटर किया गया।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के घोर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतु लगातार पुलिस प्रतिबंध है ।
