ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन ……

-सुरेश प्रसाद आजाद

 

  श्री प्रशांत कुमार सी.एच. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, नवादा एवं श्री कार्तिकेय के शर्मा पुलिस अधीक्षक, नवादा की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से परिचय प्राप्त किया तथा फिडबैक प्राप्त किये। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों से अपेक्षा की आपस में समन्वय स्थापित कर पर्व को सफलता पूर्वक सम्पन्न करायें।  यह पर्व साल भर में एक बार आते है एवं जिले में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में आपलोग के सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न होगा।  

      सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास साफ-सफाई करने के  लिए कई आवश्यक निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद नवादा को दिये। उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर पेयजल और सभी आधारभूत सुविधा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मस्जिद और ईदगाह के पास पेयजल की व्यवस्था रहेगी। सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था संधारण के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। सभी भीड़-भाड़ ईलाकों एवं मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा आपलोग के सुझाव पर जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहेगी। उन्होने कहा कि सोशल मिडिया पर पैनी नजर रहेगी। किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार पर जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की जाएगी, जो 24 घंटे कार्यरत होगी।

     पुलिस अधीक्षक नवादा ने अपील किया कि ईद-उल-फित्र, छठ एवं रामनवमी त्योहार में आपलोगों का अपेक्षित सहयोग की आवश्यक है। शांति समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय रहेंगे। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों का फिडबैक प्राप्त कर एवं सभी में एकता की सराहना किया।

       शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक दिये। सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाया जायेगा जिसके लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं।

    इस बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, अपर समाहर्ता नवादा, सिविल सर्जन नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, एसडीपीओ नवादा सदर/ पकरीबरावाँ/रजौली के साथ-साथ सम्मानित सभी शांति समिति के सदस्य गण उपस्थित थे। 

   ……………….मेरा वोट मेरा अधिकार…………………………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *