आसन्न लोकसभा 2024 के लिए मध्य विद्यालय केन्दुआ में मास्टर शिक्षकों द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण …

सुरेश प्रसाद आजाद

  जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा नवादा के निर्देश के आलोक में आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त चुनाव कार्य कराने के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों/मतदान कर्मियों यथा पीठासीन पदाधिकारी/प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारियों/माइक्रो ऑब्जरर्बर का प्रशिक्षण कैलेन्डर निम्न प्रकार निर्धारित किया गया है –

    आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 के लिए मध्य विद्यालय केन्दुआ में मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण तथा ई0वी0एम0 का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें तृतीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 11.03.2024 को, द्वितीय मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 12.03.2024 को, प्रथम मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 13.03.2024 को, पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 14.03.2024 को होगा तथा माइक्रो ऑब्जर्बर का प्रशिक्षण दिनांक 15.03.2024 को प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वा0 से 12ः00 बजे अप0 तक होगा।    

    प्रशिक्षण स्थल पर विभिन्न कोषांगों एवं कार्यालयों का दायित्व दिया गया है, जिसमें प्रशिक्षण सामग्रियों की उपलब्धता, जेनरेटर, साउन्ड बॉक्स, टेबल, बल्ब, पंखा, कुर्सी एवं अन्य सुविधाओं के लिए संबंधित कोषांगों के पदाधिकारी को दिया गया है। परिवहन कोषांग द्वारा वाहन, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद द्वारा मध्य विद्यालय केन्दुआ परिसर एवं शौचालय की सफाई करवाने की जिम्मेदारी दी गयी है। सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल टीम की व्यवस्था की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *