आवश्यक सुचना 

बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के विज्ञापन संख्या 26 /2023 विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के कक्षा 9 -10 माध्यमिक एवं 11- 12 उच्च माध्यमिक के अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन दिनांक04/ 09 /2023 से 12/09/2023 तक निर्धारित है। सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित तिथि को अपना-अपना दस्तावेज सत्यापन कराने हेतु कन्हाई इंटर विद्यालय, नवादा में पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 04:00 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज दो फोटो, ऑनलाइन आवेदन, प्रवेश पत्र तथा सभी प्रमाण- पत्र की दो सेट स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति- आयोग द्वारा निर्धारित चेक लिस्ट में वर्णित दस्तावेज/ प्रमाण- पत्र के  क्रमानुसार जांच टीम को मूल से अभिप्रमाणित कराते हुए जमा करना अनिवार्य होगा ।

 नोट – यदि कोई अभ्यर्थी 9 -10 एवं 11- 12 के लिए आवेदन किए हुए हैं तो किसी एक तिथि को ही दोनों वर्ग के लिए दस्तावेज सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे ।

 नोट – अभ्यार्थी विषयवार प्रमाण- पत्र सत्यापन की तिथि आयोग के वेबसाइट पर देख सकते हैं । 

                           ‌‌           आदेशानुसार 

                               जिला प्रशासन, नवादा ।                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *